Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
भारत विकास परिषद स्थापना दिवस
चरखी दादरी शाखा द्वारा आज भारत विकास परिषद् का 58वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। शाखा सचिव राजेश गुप्ता व प्रैस सचिव संदीप जैन ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम श्री कृष्ण गोसेवा सदन (गौशाला) दिल्ली बाईपास रोड के प्रांगण में, शाखा के संस्थापक सदस्य अधिवक्ता जीतराम गुप्ता के नेतृत्व में शाखा सदस्यों द्वारा पीपल, बड़ व नीम की त्रिवेणी व अन्य छायादार पेड़ लगाये गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रावण मास में त्रिवेणी लगाना अत्यंत पुनीत कार्य है, वातावरण शुद्धि में पेड़ पौधों का अहम योगदान है,हम सबको अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व सभी सदस्यों से और ज्यादा समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की।
इसके बाद उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने हाथों से गऊ माताओं को हरा चारा खिलाया गया। तत्पश्चात सभी सदस्यों द्वारा अनाथ आश्रम में फल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अन्तिम कड़ी में गौशाला की छत पर पक्षियों के लिए ज्वार डाली गईं और पानी के सकोरे रखे गए। आज के इस समस्त कार्यक्रम में मुख्य भूमिका शाखा की दाना चुगा प्रकल्प प्रमुख रेखा गोयल की रही।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रान्तीय संयोजिका मंजू वत्स,सेवा प्रकल्प के प्रान्तीय संयोजक राजीव अरोड़ा, शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग,कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल,उपाध्यक्ष मुकेश बंसल,नेत्रदान प्रकल्प के जिला संयोजक प्रदीप कौशिक, शाखा सदस्य बलराम गुप्ता, वरुण मित्तल, प्रमोद गुप्ता, विजेन्द्र हडोदिया, अभिषेक आर्य, शाखा महिला प्रमुख मानसी कंसल, शाखा महिला संयोजिका रिम्पी बिंदल, गीता गर्ग, सीमा चुटानी,डॉ. आशा पाहवा, रचना चुटानी गौशाला प्रधान शिव कुमार गर्ग, राजकुमार गोयल, गौरीशंकर, आचार्य अमित शर्मा, बलबीर शर्मा, हुकुमचंद
आदि उपस्थित रहे।