Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जरुरतमंद गरीब कन्याओं की शादी में भोजन की व्यवस्था
भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी द्वारा दिनांक 19.06.2020 को चरखी दादरी वार्ड नंबर 11 निवासी . दो,जरुरतमंद गरीब कन्याओं की शादी में भोजन की व्यवस्था की गई व कुछ जरुरत का सामान दिया गया। इस पर लगभग 20000.00 रुपये खर्च हुआ,यह राशि शाखा के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से कन्यादान के रूप में एकत्रित की।