Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर

In: Fatehabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)

रक्तदान करके हम किसी जरुरतमंद व्यक्ति को फिर से जिंदगी देने का काम कर सकते हैं। यह बात तहसीलदार विजय मेहता ने कही। वो रक्तदाता दिवस के उपल्क्ष्य में भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा द्वारा परिषद् द्वारा संचालित बागबां में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शिविर की अध्यक्ष्ता परिषद् के शाखा अध्यक्ष कृष्ण ग्रोवर ने की। मुख्य अतिथि ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में तहसीलदार ने कहा कि कोरोना आपदा के समय रक्तदाताओं का और अधिक महत्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर हम देखते हैं कि किसी दुघर्टना में अधिक रक्त बह जाने से घायल को मौके पर रक्त की जरुरत होती थी। उसके लिए रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान उसको जिंदगी देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि रक्त का मानव शरीर के अलावा कहीं निर्माण नहीं होता। इसकी आपूर्ति केवल रक्तदान से होती है। इस अवस र पर उन्होंने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनका धन्यावाद किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वालों को भाविप की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। परिषद् पदाधिकारियों ने भी मुख्य अतिथि तहसीलदार विजय मेहता, रेडक्रॉस सचिव नरेश कुमार व अन्य अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ होम्योपैथिकफिजीशियन व आरोग्य भारती द्वारा इम्यूनिटी बूस्टिंग वितरित की गई। शिविर के आयोजन में आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् की क्षेत्रीय कमेटी के सीपी आहूजा, केके अरोड़ा, जिल सचिव विजय जग्गा, ललित चौपड़ा, अंकित शर्मा, दिनेश नागपाल, गगनदीप गिरधर, राजकुमार टुटेजा, दीपक प्रजापति, विजय मेहता, कुशल चराईपौत्रा, कृष्ण धींगड़ा, रिंकू मनचन्दा, राकेश मखीजा, सरिता गुलाटी, नेहा मित्तल, नीलम मेहता, रजनी चौपड़ा, अंजू गिरधर, अल्का ग्रोवर, रितु मनचन्दा, रितु प्रजापति, मित्तल, राजीव मक्कड़,शेर सिंह जिला कार्यवाह, मुकेश शर्मा नगर कार्यवाह, बृजमोहन मेहता, रविंद्र आहूजा, संदीप बंसल, डॉ. जितेंद्र चौधरी, डॉ अजय कुमार, डॉ. हरभगवान, डॉ. रीना नागपाल, डॉ. कल्पना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।