Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मासिक कार्यकारणी बैठक
दिनांक 14 जून 2020 को शाखा उकलाना कार्यकारिणी की मासिक बैठक श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल में रखी गई जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व अध्यक्षों को शामिल किया गया, सर्वसम्मति से तीसरे नए उपाध्यक्ष सुनील उर्फ सिल्लू गोयल को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया व तीनों उपाध्यक्षो को जिम्मेदारी दी गई जिसमें डॉ राजेश सिंगला को संस्कार, रमेश गुप्ता को सेवा व सुनील उर्फ शीलू गोयल को संपर्क की जिम्मेवारी दी गई।