Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

भारत को जानो प्रतियोगिता (प्रश्न मंच)

Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 12 Nov. 2019

भारत विकास परिषद शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार के तत्वावधान में भारत को जानो प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक पवन कौशिक ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। वहीं हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने की। कार्यक्रम संयोजक आचार्य पवन वत्स ने बताया कि गत वर्ष परिषद का यह प्रतिष्ठित सम्मान सुखदा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के निदेशक डॉ अमित महता को भारत विकास सम्मान से सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष परिषद का यह प्रतिष्ठित सम्मान अनिल कार्गो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट एमपी शर्मा को प्रदान किया गया, जो भारत को जानो प्रतियोगिता के मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी नीता अग्रवाल ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय कोषाध्यक्ष हुकमचंद गोयल ने की। आयोजन सहयोगी कॉसमॉस पब्लिक स्कूल के निदेशक महेंद्र सिंह पायल विशिष्ट अतिथि रहे। शाखा सचिव हनुमान जांगड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई जोकि पूर्णतया डिजिटल कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आदमपुर शाखा अध्यक्ष कमल बंसल, विशाल सैनी व भावेश महता की टीम ने आयोजित कराई। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में भारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरड़ अलीपुर की टीम ने पहला, हैप्पी मॉडल स्कूल की टीम ने दूसरा तथा ग्रामीण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामायण की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं वरिष्ठ वर्ग में हैप्पी मॉडल स्कूल हिसार की टीम पहले, गुरू जंभेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालवास की टीम दूसरे तथा एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरड़ अलीपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कुल 74 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में ओम स्टेनलेस इंडिया के निदेशक विजय शार्म ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं विवेक ट्यूटोरियल के निदेशक इंजी विवेक शर्मा अति विशिष्ट अतिथि रहे। ग्राम पंचायत जाखोद खेड़ा के सरपंच जितेंद्र सिंह माचरा विशिष्ट अतिथि थे। प्रांतीय शाखा संयोजक मांगेराम गुप्ता ने अध्यक्षता की। संगठन सचिव सुनील दत्त ने बताया कि गुरूवंदन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीता अग्रवाल ने जिले के विभिन्न स्कूलों के 51 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में 151 विद्यार्थियों को प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की प्रमुख विमला भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ प्रतिमा गुप्ता ने 21 बेटियों को स्कूल बैग, स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अति विशिष्अ अतिथि जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व महासचिव रविंद्र शर्मा रहे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर लीडिंग स्कूल के निदेशक सुरेंद्र पाल पंघाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष महीपाल यादव, महासचिव हरिओम भारद्वाज, कोषाध्यक्ष हुकमचंद गोयल, शाखा मुख्य संरक्षक इंद्रजीत शर्मा, सरोज शर्मा सेवानिवृत प्राचार्या, संरक्षक गणेशदत्त शर्मा, अर्बन मंडल अध्यक्ष भाजपा हिसार, जगत लोहान, संयोजक आचार्य पवन वत्स, शाखा अध्यक्ष धीरज शर्मा, सचिव हनुमान सिंह जांगड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश सरदाना, महिला प्रमुख रेणु शर्मा, संगठन सचिव सुनीलदत्त शर्मा, रामफल वशिष्ठ, प्रकल्प प्रमुख प्राचार्य विजय शर्मा, भारत को जानो जिला संयोजक हरीश शर्मा व प्राचार्य राकेश चराया, विमला भारद्वारा, मुनी लोहान, सह सचिव महाबीर सिंह विशु, मुख्याध्यापिका स्नेहलता, अनिता शर्मा, प्राचार्य सतबीर सिंह वर्मा, प्राचार्य जसवंत सिंह, प्राचार्य जोगेंद्र मलिक, प्राचार्य सरोज आर्य, प्राचार्या सुनीता शर्मा, संयोजक रामनिवास लोहान, राजकंवर सरस्वती, कुलभूषण जांगड़ा, सतीश वर्मा, मदनलाल यादव, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।