Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम
गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में ओम स्टेनलेस इंडिया के निदेशक विजय शार्म ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं विवेक ट्यूटोरियल के निदेशक इंजी विवेक शर्मा अति विशिष्ट अतिथि रहे। ग्राम पंचायत जाखोद खेड़ा के सरपंच जितेंद्र सिंह माचरा विशिष्ट अतिथि थे। प्रांतीय शाखा संयोजक मांगेराम गुप्ता ने अध्यक्षता की। संगठन सचिव सुनील दत्त ने बताया कि गुरूवंदन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीता अग्रवाल ने जिले के विभिन्न स्कूलों के 51 शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में 151 विद्यार्थियों को प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।