Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रावलवास खुर्द के प्रांगण में पौधारोपण

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार के तत्त्वाधान में राजकीय उच्च विद्यालय रावलवास खुर्द के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। भारत विकास परिषद् आजाद शाखा हिसार द्वारा पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत प्रथम दिवस पर दो त्रिवेणी एवं कदंब, बेलपत्र, नीम, पीपल,बङ, पारिजात आदि के पौधे लगाए गए तथा उनकी सुरक्षा के लिए ईटों से सुरक्षा घेरा मनाया गया।
शाखा अध्यक्ष धीरज शर्मा ने बताया की इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर हिसार के स्वामी श्री ब्रह्मानंद जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलिक खंड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा ने की‌। शाखा के संरक्षक एवं भाजपा के अर्बन मंडल अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा के सानिध्य में विद्यालय में 108 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। स्वामी जी ने पर्यावरण संरक्षण में पौधों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की पेड़ों के कारण ही बादल जल बरसाते हैं और हमें जल, अन्न, शुद्ध वायु प्राप्त होती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों, बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा भारत विकास परिषद् के साथ मिलकर किए पौधारोपण की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की हर आवश्यकता की पूर्ति करते हैं, इसलिए पौधारोपण करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है। ग्राम पंचायत तथा समाजसेवी राजेश झांझडिया का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर स्वामी श्री ब्रह्मानंद जी महाराज, परिषद् शाखा संरक्षक एवं भाजपा अर्बन मंडल अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा, समाजसेवी राजेश झांझडिया, शाखा अध्यक्ष धीरज शर्मा, उपाध्यक्ष प्राचार्य कैलाश चंद्र सैनी, संयोजक आचार्य पवन वत्स, संगठन सचिव सुनील दत्त शर्मा, विष्णु दत्त शास्त्री, विद्यालय मुख्याध्यापक बलवान सिंह, प्रवक्ता बिजेंद्र बेनीवाल, प्रवक्ता पूनम, प्रवक्ता नीतिका, मौलिक मुख्य अध्यापिका कंचन गिरधर, प्रवक्ता रजनी, मैडम कलावती, मुख्य शिक्षिका सुषमा देवी, हरपाल सिंह यादव, युवा संगठन प्रधान कमल, ओमप्रकाश जांगड़ा, मेनका,अशोक सैनी, पंकज, कुलदीप जांगड़ा, सुमन देवी राजकुमार आदि उपस्थित रहे।