Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

रक्तदान शिविर का आयोजन

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार द्वारा गांव रावलवास खुर्द में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा मास्क एवं सेनिटाइजर का उचित उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी कायम रखते हुए रक्त दान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। युवा शक्ति क्लब एवं भारत विकास परिषद् ने गत वर्ष भी गांव में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया, जिनमें से अधिकांश पौधे आज वृक्ष के रूप मेंं परिवर्तित हो रहे हैं और पर्यावरण पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद कर रहे हैं । शिविर में परिषद् के संयोजक आचार्य पवन वत्स व उनके पुत्र निखिल वत्स तथा रणवीर सिंह और उनके पुत्र प्रवीण ने एक साथ रक्तदान किया । शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हलका नलवा के जजपा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र चौधरी ने तथा परिषद् शाखा अध्यक्ष धीरज शर्मा ने रक्त दाताओं को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर ब्लॉक हिसार-2 के युवा संगठन उप प्रधान अनिल , भारत विकास परिषद् चंद्रशेखर आजाद शाखा के अध्यक्ष धीरज शर्मा, संयोजक आचार्य पवन वत्स, सचिव हनुमान सिंह,प्रकल्प प्रमुख सुनील दत्त शर्मा, डॉ. शिवानन्द वशिष्ठ तथा युवा शक्ति क्लब के प्रधान कमल, उपप्रधान विरेंद्र, सचिव गोपी तथा कोषाध्यक्ष मोनू, मा. हरपाल सिंह यादव, ओम प्रकाश झाझडिया, अनूप धनकड़, राजेश झांझणिया, रामफल मास्टर, पूर्व सरपंच सुरेंद्र अनु सूरा जजपा नेत्री, मोहर सिंह नेहरा, संदीप, अनिल, वीरेंद्र, संदीप आदि उपस्थित रहे