Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा परिषद की 58 वे स्थापना दिवस पर स्वर्ग आश्रम बरवाला में पौधारोपण करके मनाया गया श्री ओपी मनचंदा एवं पार्षद अनिल संदूजा ने बताया कि स्वर्ग आश्रम में 30 फलदार फूलदार पौधे रोपित किए गए प्रांतीय संयोजक श्री ओम प्रकाश रहेजा एवं परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मनचंदा जी ने अपने संबोधन में कहा परिषद समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करती रहती है इस दौरान शाखा द्वारा पौधारोपण में सहयोग करने वाले मिशन ग्रीन के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सचिव पूजा संदूजा कोषाध्यक्ष मंजू मेहता महिला प्रमुख आशा चुग डॉक्टर सुंदर लाल चावला जी सतवीर नेहरा जी संजय मेहता जी संजीव एवं परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे