Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
वर्चुअल मीटिंग का आयोजन
भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी द्वारा एनीमिया(रक्त अल्पता) सम्बन्धी बिमारी पर जिला स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रान्तीय संयोजिका श्रीमती मंजू वत्स ने की।यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मानसी कंसल व श्रीमती रिम्पी बिंदल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डॉ अरविन्द जी गर्ग रहे।डा अरविन्द ने अपने व्याख्यान में एनिमिया सम्बंधी समस्या पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।एनीमीया होने के लक्षणों के बारे में बताया व इससे बचाव के उपाय सुझाये। एनीमिया से बचने के लिए हमें खाने में ज़्यादा से ज़्यादा आयरन युक्त चीजों जैसे गुड़,हरि पतेदार सब्जियां, खजूर, किशमिश, मशरूम व प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे सोयाबीन,चना, अंकुरित आहार,हरी दालों,बादाम व दूध का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए।
मीटिंग में भारत विकास परिषद् की क्षेत्रीय महिला एवं बाल विकास संयोजिका माननीया श्रीमती सुनीता जी वर्मा व हरियाणा पश्चिम प्रांत के प्रान्तीय महासचिव आदरणीय हरिओम जी भारद्वाज , सेवा प्रकल्प के प्रान्तीय संयोजक श्री राजीव जी अरोड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही। मीटिंग में दादरी शाखा सचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन गोयल,व जिले की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी, सदस्य व आमजन शामिल रहे।