Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

करोना जैसी महामारी पर मास्क वितरित किए

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज बरवाला में विभिन्न स्थानों पर 2000 मास्क वितरण किए गए प्रशासन को भी मास्क दिए गए एसडीम ऑफिस तहसील बरवाला डीएसपी ऑफिस बरवाला थाना बरवाला डीएसपी संजय सिंह ने अपने हाथों से सब्जी मंडी के अंदर मास्क दिए और लोगों को जागरूक किया करोना वायरस से बचने के लिए सफाई का ध्यान रखें एक दूसरे से दूरी बनाए रखें थोड़ी थोड़ी देर बाद हाथों को धोएं अपने घरों में रहे बहुत जरूरी हो तो बाहर निकले प्रशासन का सहयोग करें यह प्रोजेक्ट अध्यक्षा सुनीता मनचंदा जी की पूरी महिला टीम के अधीन लगाया गया डीएसपी संजय सिंह ने भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की प्रशंसा की कि यह समय समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है मुझे भी कई प्रोग्राम में आने का मौका मिला और परिषद को भी कहा कि डोर टो डोर बाटे जरूरतमंदों को मास्क दे इस अवसर पर परिषद अध्यक्षा सुनीता मनचंदा संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सुंदर चावला प्रांतीय संयोजक ओमप्रकाश रहेजा सचिव पूजा संदूजा कोषाध्यक्ष मंजू मेहता पार्षद अनिल संदूजा महिला प्रमुख कुमारी आशा सुधा शर्मा निर्मला सोनी सुदेश चहल पूर्व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मनचंदा जिला सचिव भारत भूषण पावा राजेश सलूजा संजीव कुमार संजय मेहता जय वीर कौशिक सरला चावला श्यामसुंदर चुग ब्यूरो चीफ वीरेंद्र
सोनी हरियाणा N M न्यूज़ वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र सोनी डॉ अमित रहेजा राजू वर्मा वह अनेक सदस्य मौजूद थे