Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
हरियाणा वीर शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद् शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा हिसार के तत्वाधान में आज वीर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थापित शहीद स्मारकों पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह , लाला लाजपत राय , राजगुरु आदि की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का समापन किया परिषद संयोजक आचार्य पवन वत्स ने बताया की शहीद राव तुलाराम प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को नष्ट करने के लिए ईरान अफगानिस्तान एवं रूस के शासकों के साथ संपर्क किया अचानक अस्वस्थ होने के कारण विदेश मैं ही मृत्यु को अंगीकार कर लिया। इस अवसर पर मास्टर हवा सिंह आचार्य पवन वत्स, शाखा अध्यक्ष धीरज शर्मा, सचिव हनुमान सिंह जांगड़ा, सह महिला प्रमुख आशा शर्मा, यादव सभा के प्रधान सीताराम यादव, हरपाल सिंह यादव, ताराचंद यादव, कवि वीरेंद्र कौशल आदि उपस्थित रहे।