Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा परिषद के आराध्य देव युगपुरुष प्रखर वक्ता महान राष्ट्रभक्त स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नव भारत विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर जिला सचिव भारत भूषण पावा जी ने वे अध्यक्षा सुनीता मनचंदा जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला अध्यक्षा सुनीता मनचंदा जी ने कहा स्वामी जी छोटी सी उम्र में ही बहुत बड़ा महान कार्य करके गए हैं जो कि पूरे विश्व के अंदर प्रेरणास्रोत बने आज के युग में उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने से देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर सकता है आज के युवाओं को स्वामी जी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए इस अवसर पर विवेकानंद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुंदर चावला जी प्रांतीय संयोजक ओमप्रकाश रहेजा जी जिला सचिव भारत भूषण पावा जीअध्यक्ष सुनीता मनचंदा महिला प्रमुख कुमारी आशा संजीव भाटिया तरुण कक्कड़ जी अनिल संदूजा जी ओमप्रकाश मनचंदा सुरेंद्र सोनी जी हेमराज मनुजा जी वार्ड नंबर 16 केएमसी जगदीश गुलाटी मास्टर सचिन चावला मास्टर भारती जी व परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे