Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

मासिक कार्यकारणी बैठक

Like Up: (0)
Like Down: (0)

दिनांक 9 सितंबर 2020 को भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा महिला प्रमुख आशा चुग जी के घर समूह गान प्रतियोगिता हेतु एक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें समूह गान प्रतियोगिता शाखा स्तर पर 15 सितंबर 2020 को संपन्न की जाएगी और इस प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री सतवीर नेहरा जी श्री भारत भूषण पाहवा जी कुमारी आशा चुग महिला प्रमुख व श्रीमती सुदेश चहल पुनिया मिलकर स्कूल स्तर पर इसका आयोजन करेंगे वह प्रतियोगिता का आयोजन व वीडियो का प्रसारण प्रांत को भेजा जाएगा और उसी दिन दिनांक 9 सितंबर 2020 को बरवाला के आदरणीय श्री सत्यनारायण गुप्ता जी मुख्याध्यापक विश्वास हाई स्कूल व प्रमुख समाज सेवी का निधन हो गया है उनके निधन पर बने शहर को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति नहीं की हो सकती भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा द्वारा मौन रहकर उनको श्रद्धांजलि दी गई और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस बैठक में परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मनचंदा जी सचिव पूजा संदूजा कोषाध्यक्ष मंजू मेहता महिला प्रमुख आशा चुग संरक्षक डॉक्टर सुंदरलाल चावला जी श्री ओम प्रकाश रहेजा जी सतवीर नेहरा जी भारत भूषण पहावा जी संजय मेहता जी वीरभान मिड्ढा जी ओमप्रकाश मनचंदा जी हेमराज मनुजा जी एवं अनिल संदूजा अभी मौजूद रहे