Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

डॉ सूरज प्रकाश जन्मशताब्दी दिवस

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी द्वारा हम सबके प्रेरणापुंज, परिषद के संस्थापक एवं प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सूरज प्रकाश के जन्मशताब्दी दिवस के अवसर पर अनाथ आश्रम दिल्ली रोड बाईपास में फल वितरित किए गए।: इस अवसर पर परिषद की प्रांतीय संयोजिका श्रीमती मंजू वत्स, प्रांतीय संयोजक श्री राजीव अरोड़ा, प्राचार्य डॉ.यशवीर सिंह, शाखा सचिव श्री राजेश गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र मोहन गोयल, श्री हरीश गर्ग, श्री अंकित सिंघल बालाजी वाले आदि सदस्य उपस्थित रहे।