Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण कैंप का आयोजन
भारत विकास परिषद शाखा चरखी दादरी द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण कैंप का आयोजन स्थानीय वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया।इस शिविर में पहले से पंजीकृत एवं अंग नाप दे चुके 35 दिव्यांगों को कृत्रिम शारीरिक अंगों को धारण करवाया गया। कैंप में भारत विकास परिषद
के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय महीपालश्री यादव, महासचिव श्री हरिओम भारद्वाज, संगठन मंत्री श्री जियालाल बंसल का सानिध्य रहा। कैंप में मुख्य सहयोगी श्री राधेश्याम गर्ग, फर्म निरंजन लाल नरेश कुमार पुरानी अनाज मंडी चरखी दादरी रहे। कैंप में हिसार के विकलांग पुर्नवास केंद्र के चिकित्सकों व सहयोगियों की टीम रामकिशन, सुरेश कुमार, विक्रम कुमार व प्रदीप कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस टीम द्वारा 35 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम हाथ व पैर लगाये गये।। इसके साथ ही जरुरतमंद लोगों को बैसाखियों का वितरण भी किया गया। इस दौरान दिव्यांग व्यक्तियों ने भारत विकास परिषद के इस प्रयास को नया जीवन प्रदान करने वाला बताया। बहुतों ने कहा कि विकलांगता की वजह से वे जीवन में निराशा की भावना से घिर गए थे, अब जीवन को जीने की नई किरण दिखाई दे रही है। आए हुए प्रांतीय पदाधिकारियों ने दादरी शाखा की कार्यशैली को मुक्त कंठ से सराहा। उन्होंने आगे भी इसी लीक पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हम सभी को जीवन में इस तरह की घोर परिस्थितियों से गुजर रहे मानवों की सेवा करने का संकल्प धारण कर आगे बढ़ना चाहिए। आए हुए अतिथियों, चिकित्सकों को स्मृति चिहन भेंट कर माला व फटका पहना कर सम्मानित किया गया। कैंप के आयोजनमें शाखा अध्यक्ष विजय गर्ग, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन गोयल,
सेवा प्रकल्प के प्रान्तीय संयोजक राजीव अरोडा, प्रान्तीय संयोजिका मंजू वत्स, उपाध्यक्ष मुकेश बंसल, संजय कलकल, संजय जुनेजा, शाखा महिला प्रमुख मानसी कंसल, शाखा महिला संयोजिका रिम्पी बिंदल, आदि का विशेष सहयोग रहा।