Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

जागरुकता अभियान

In: Sheeshwal
Like Up: (0)
Like Down: (0)

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी होम साइंस डिपार्टमेंट की छात्राओं द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष बैंक मैनेजर श्रीमान महिपाल यादव द्वारा विभिन्न प्रकार के बैंक लोन व उन पर लगने वाले ब्याज,लेनदेन की योजनाओं और आयुष्मान भारत के कार्ड से संबंधित जानकारियां दी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय संयोजक कुलदीप यादव ने जल संरक्षण से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा के सदस्य दलीप बेनीवाल, गांव की लगभग 150 महिलाएं उपस्थित रही।