Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पौधा रोपण कार्यक्रम/पर्यावरण संरक्षण
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला द्वारा दिनांक 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस पर लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन को बरकरार रखते हुए विवेकानंद शाखा की महिला टीम की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मनचंदा सचिव पूजा संदूजा कोषाध्यक्ष मंजू मेहता वह महिला प्रमुख आशा चुग ने नई मिसाल पेश की अबकी बार परिषद का हर एक सदस्य अपने घर पर परिवार के साथ एक एक पौधा जरूर लगाएं व शाखा के पास अपना फोटो खींचकर भेजें शाखा के बहुत सदस्य ने अपने अपने घर पर पौधे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया अध्यक्षा सुनीता मनचंदा जी ने कहा कि पेड़ पौधे मनुष्य जीवन में इनका बहुत महत्व है इनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है या पौधे वायुमंडल को भी ठीक रखते हैं सचिव पूजा संदूजा व महिला प्रमुख आशा चुग ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया