Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

गौ सेवा/गौ सरंक्षण

Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् शाखा चरखी दादरी द्वारा शाखा द्वारा गोद लिए गांव कमोद की गौशाला में 36वीं सवामणी लगायी गई। शाखा सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि यह सवामणी शाखा सहसचिव राजेशआर्य के बड़े भाई स्व.सुरेन्द्र चुटानी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अभिनव आर्य व मुकुल आर्य द्वारा लगायी गई। इस अवसर पर शाखा कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल ने कहा कि गऊ माता की सेवा करना,उनको भोजन खिलाना अत्यंत पुनीत कार्य है। हमारे सनातन धर्म के अनुसार गऊ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। गौशाला संचालक मन्जीत दलाल ने बताया कि गौशाला में बिमार व अपाहिज गऊओं के ईलाज की पूरी व्यवस्था है।इस सेवा कार्य से उनके मन व आत्मा को बड़ा सकुन मिलता है।इस अवसर पर सीमा चुटानी, ममता चुटानी, भावना,कर्ण,लाभांश,काव्या आदि परिषद् सदस्य उपस्थित रहे