Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

प्रोढ़ साधना शिविर

In: Dabwali
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम के तत्वाधान में आयोजित प्रांतीय वरिष्ठ नागरिक शिविर शाखा डबवाली के आतिथेय में संपन्न हुआ । शिविर का शुभारंभ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश चंद्र गुप्ता जी की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि के रूप में हल्का डबवाली के विधायक श्री अमित सिहाग ने स्वामी विवेकानंद एवं मां भारती के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित करकार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री श्री सीपी आहूजा तथा क्षेत्रीय मंत्री सम्पर्क श्री केके अरोड़ा एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री महिपाल जी यादव,प्रांतीय वित सचिव श्री हुक्म चन्द गोयल तथा डॉक्टर रविन्द्र पुरी मनोविज्ञान विशेषज्ञ एवं डॉ उमेश सहगल आयुर्वेदाचार्य तथा उत्तरी भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी भाई संजीव शाद आदि ने अपनी अपनीअभिव्यक्तियों द्वारा जीवन कैसे जिया जाए किस प्रकार से परिवार और समाज के साथ सामंजस्य बैठाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया जाए इन विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को सहज भाव में सबके समक्ष रखा । माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हरियाणा पश्चिम प्रांत के सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिक बंधुओं का समाज में भारत विकास परिषद के माध्यम से अपना विशेष सहयोग देने के लिए आह्वान किया और पश्चिम प्रांत को विशेष बधाई दी । गौरतलब है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी 3 दिन से हरियाणा पश्चिम प्रांत के प्रवास पर थे और इन 3 दिनों में उनके द्वारा हरियाणा पश्चिम प्रांत में 3 जिला बैठके और सात विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम के माध्यम से उनका मार्गदर्शन और विशेष उद्बोधन रहा । प्रांतीय संयोजक प्रौढ़ साधना शिविर श्री कस्तूरी लाल छाबड़ा जी द्वारा कार्यक्रम में समां बांधे रखा गया । शाखा डबवाली के प्रत्येक सदस्य द्वारा इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुनियोजित एवं अनुशासित तथा भव्य स्वरूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई कार्यक्रम में पहुंचे सभी वरिष्ठ बंधुओं से व्यक्तिगत रूप से मनुहार करके लजीज एवं सुस्वादिष्ट व्यंजनों सहित नाश्ता दोपहर का भोजन एवं सायकाल का भोजन करवा कर सभी आगंतुकों को सम्मान सहित अंग वस्त्र ,गीता तथा शाल देकर आतिथेय किया गया । आज भारत विकास परिषद शाखा डबवाली के प्रत्येक सदस्य द्वारा जिस समर्पण भाव से सेवा की गई उसके लिए प्रांत की तरफ से कृतज्ञता पूर्ण आभार एवं कोटिश बधाइयां।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त प्रांतीय टीम , जिला टीम को तथा विशेष रूप से शाखा डबवाली को साधुवाद एवं बधाइयां ।