Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
संस्कृत स्तुति गाएं एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता
आज स्वदेशी मेला 2020 पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान हिसार में भारत विकास परिषद् शहीद चंद्रशेखर आजाद शाखा, हिसार के तत्वाधान में संस्कृत स्तुति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 विद्यालयों की प्रतिभागिता हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र मलिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा वंदे मातरम् के साथ किया गया। मेला प्रभारी श्री अनिल गोयल जी, सह संयोजक श्रीमान राकेश चराया जी, मेला संयोजक संजीव शर्मा जी दीप प्रज्ज्वलन व अन्य गतिविधियों में परिषद सदस्यों के साथ रहे। निर्णायक मंडल में श्रीमान् रामफल वशिष्ठ एवं श्रीमान् मुरलीधर पांडे रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज शर्मा, सचिव हनुमान जांगड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश सरदाना, संगठन सचिव सुनील दत्त, संरक्षक जगत लोहान, कार्यक्रम संयोजक आचार्य पवन वत्स, डॉ शिवानंद शर्मा, श्रीमती सुशीला कविता रानी, श्री हरपाल यादव आदि उपस्थित रहे। परिणाम इस प्रकार से रहा -- दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा वागीशा वशिष्ठ प्रथम स्थान पर रही ,वहीं द्वितीय स्थान पर के एल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा यति द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय रावलवास खुर्द का रवि तृतीय स्थान पर रहा।