Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

भारत विकास परिषद् की प्रांतीय बैठक

In: Fatehabad
Like Up: (0)
Like Down: (0)

भारत विकास परिषद् एक संस्था नहीं एक विचार है जिसके माध्यम से देश के लोगों को संस्कारित करने का काम किया जा रहा है। यह बात पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कही। वो भारत विकास परिषद् की प्रांतीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक का शुभारंभ मां भारती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री उतर क्षेत्र सुधीर वर्मा ने की। इस अवसर पर परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा डॉ. वासुदेव बंसल, क्षेत्रीय मंत्री संस्कार सी पी आहूजा, क्षेत्रीय मंत्री संपर्क केके अरोड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष महिपाल यादव, प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय कौषाध्यक्ष हुक्मचंद गोयल, प्रांतीय संगठन मंत्री जियालाल बंसल ने भी बैठक में भाग लिया। इसके अलावा बैठक में हरियाणा पश्चिम प्रांत की सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। आए हुए अतिथियों के स्वागत के बाद शुरु हुए कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को संस्कारित करने में भारत विकास परिषद् के सदस्यों द्वारा जो योगदान दिया जा रहा है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हमारा देश गुरुओं और महान विभूतियों का देश है जिस कारण भारत विश्च गुरु था, है और रहेगा। बदलते दौर में जो कमियां आई है उसको भारत विकास परिषद् जैंसी संस्था दूर करके भारत की संस्कृति को सरंक्षित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले जरुरत थी देश के लिए मर मिटने वालों की। अब जरुरत है देश के लिए जिंदा रहने वालों की जो देश की संस्कृति और विरासत को सरंक्षित कर देश की भावी पीढ़ी को जागृत करने का काम करें। उन्होंने इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने अपने पूरे वंश को देश पर कुर्बान कर दिया। जब गुरु जी के चारो साहिबजादे शहीद हुए तो किसी ने इस बारे में बात की तो गुरु जी ने कहा कि चार मुए तो क्या हुआ जीवत कई हजार अर्थात अभी तो मेरे चार बेटे ही मरे हैं अभी तो कई हजार जिंदा है अर्थात उन्होंने सबको अपने बेटे के समान माना। ऐंसे गुरुओं की धरती हमारा ही देश है ऐंसा कोई और देश इस विश्व में नहीं है। ऐंसे गुरुओं की संस्कृति को सरंक्षित करके औरों के साथ सांझा करने का काम भारत विकास परिषद् कर रही है। इस अवसर पर परिषद् के राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने परिषद् के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के बारे में भी बताया। बैठक में प्रांत की विभिन्न शाखाओं से आए पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्थानीय शाखा का हिस्सा बने सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। बैठक की शुरुआत में जिला सचिव विजय जग्गा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व अंत में स्थानीय शाखा के अध्यक्ष कृष्ण ग्रोवर ने धन्यावाद किया। इस अवसर पर परिषद् की स्थानीय शाखा सचिव अंकित शर्मा, कौषाध्यक्ष दिनेश नागपाल, महिला प्रमुख सरिता गुलाटी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश
भारत विकास परिषद् की प्रांतीय बैठक में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर चाय व लस्सी के पलास्टिक के डिस्पोजल सामाना का इस्तेमाल न कर मिट्‌टी के बने हुए कुल्हड़ इस्तेमाल किए गए। इसके अलावा बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों को लाला कुंदनलाल एजुकेशन सोसायटी भूना के सहयोग से तुलस के पौधे भी वितिरित किए गए।