Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मेडिकल जांच शिविर का आयोजन
भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा व सीएमसी अस्पताल हिसार द्वारा सहगल अस्पताल के नवनिर्मित सदभावना अस्पताल में सुपरस्पैशलिस्ट मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ केएल सहगल, बुजुर्ग हरदयाल चराईपौत्रा व परिषद् के क्षेत्रीय मंत्री केके अरोड़ा व शाखा अध्यक्ष कृष्ण ग्रोवर बंटी ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। सीएमसी अस्पताल हिसार से आए चिकित्सक डॉ. मनोज ढ़ाका ह्रदय रोग विशेषज्ञ , डॉ. प्रमोद चौरसिया न्यूरो स्पाईन सर्जन, डॉ. कुलदीप शेरावत उदर रोग विशेषज्ञ व स्थानीय सहगल अस्पताल के डॉ. अंशुल सहगल थायराइड व ह्रदय रोग विशेषज्ञ और डॉ. अमित आहूजा जनरल रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाऐं दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर परिषद् के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा डॉक्टरों की टीम को पटका पहनाकर व श्रीफल देने के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन परिषद् के कुलभूषण मुंजाल ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए परिषद् के क्षेत्रीय मंत्री व शाखा अध्यक्ष ने आए हुए डॉक्टरों की टीम व उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि परिषद् का उद्देश्य ही संस्कार, संपर्क और सहयोग है। इन्हीं उद्देश्या को लेकर परिषद् द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकल्प चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जहां भारत को जानो व समूहगान प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को संस्कारित करने का काम किया जाता हैं वहीं उन्हें इस तरह से भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी होता है। मेडिकल शिविर का आयोजन भी परिषद् के सहयोग उद्देश्य को सार्थक करता है। इसके माध्यम से जो लोग आर्थिक तंगी के कारण अपनी जांच नहीं करवा पाते हैं उनको चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाकर उनका सहयोग करना है। इस अवसर पर परिषद् के क्षेत्रीय मंत्री सी पी आहूजा, राकेश मखीजा, राजकुमार टुटेजा, कुशल चराईपौऋा, यश बतरा, दिनेश नागपाल, आरके नारंग, प्रवीन चराईपौत्रा, संदीप बंसल, सुभाष आहूजा, डॉ. अनु सहगल, आशा आहूजा, सविता गुलाटी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।