Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम
भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गायन प्रतियोगिता तथा गुरवंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। हिसार रोड स्थित अरोमा होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डीसी धीरेन्द्र खडग़टा व भाविप के शाखा अध्यक्ष कृष्ण ग्रोवर ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया। अध्यक्षता भाविप हरियाणा पश्चिम प्रांत के प्रांतीय महासचिव हरिओम भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीईओ दयानंद सिहाग, भाजपा नेत्री नेहा मित्तल व गुरू द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट भूना के चेयरमैन विकास बंसल ने शिरकत की। कार्यक्रम में भाविप के राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गायन के प्रांतीय संयोजक जितेन्द्रनाथ, जिला अध्यक्ष रविन्द्र मैहता व अनिल खरब विशेष रुप से उपस्थित थे।
ये रहे परिणाम
समूहगान के हिंदी गायन प्रतियोगिता में डीएवी की टीम प्रथम, द ऑलिव स्कूल की टीम द्वितीय व आर्यभट्ट स्कूल की टीम तृतीय रही। इसी प्रकार संस्कृत गायन में डीएवी की टीम प्रथम, द ऑलिव स्कूल की टीम द्वितीय तथा रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डीएवी स्कूल की टीम 3 नवंबर को भिवानी में आयोजित होने वाली हरियाणा पश्चिम के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर बीईओ सुरेश शर्मा, सिंचाई विभाग के एसई ओपी बिश्रोई, विभाग कार्यवाह बजरंग गोदारा, गुरबख्श मोंगा, राहुल गोयल, प्रिंसिपल सुनीता मदान, शैलेन भास्कर, भारत विकास परिषद से सीपी आहुजा, केवल कृष्ण अरोड़ा, विजय मैहता, राजेन्द्र नारंग सीए, कुशल चराईपौत्रा, कुलभूषण मुंजाल, विजय जग्गा, राकेश मखीजा, गगनदीप गिरधर,, अंकित शर्मा, राजकुमार टूटेजा, देवेन्द्र मैहता, ललित चौपड़, कृष्ण ग्रोवर, संजीव कुमार, केबी गोदारा, अंशुल तनेजा, दिनेश नागपाल, रिंकू मनचंदा, कृष्ण धुडिय़ा, कृष्ण धींगड़ा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के संचालन में कपिल भाटिया, ईश सरदाना व दिनेश ग्रोवर ने सहयोग किया।